सीवान, मार्च 7 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। महाराजगंज केन्द्रीय विद्यालय के लिए बुधवार को टीम ने भवन एंव भूमि का निरीक्षण किया। केन्द्रीय विद्यालय बोर्ड पटना के आरओ मनीष भगत के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने सबसे पहले गोरख सिंह महाविद्यालय में पहुंचकर एक एक कमरे की जांच किया। गोरख सिंह महाविद्यालय के निदेशक डा प्रो अभय कुमार सिंह ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय के लिए वे महाविद्यालय के एक भाग के 14 कमरा देने की तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय को अस्थाई तौर तत्काल शुरू किया जाएगा। टीम ने प्रखंड के टेघडा व हरकेशपुर गांव में उपलब्ध जमीन को भी देखा। इस संबंध में सहायक आयुक्त मनीष प्रभात ने बताया कि भवन व भूमि की रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजा जाएगा। ज्ञात हो कि महाराजगंज केन्द्रीय विद्यालय दरौदा प्रखंड के गौरी शंकर उच्च ...