लखनऊ, नवम्बर 17 -- लखनऊ। पीजीआई परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय में 15 दिवसीय जनजातीय गौरव पखवाड़े का आयोजन किया गया। स्कूल के प्राचार्य डॉ.कौशलेंद्र सिंह के निर्देशन में छात्रों ने जनजातीय गौरव एवं संस्कृति पर नुक्कड़ नाटक, भाषण, निबंध, कहानी कथन, व्यख्यान, पोस्टर, फैंसी ड्रेस तथा सामूहिक भोज आदि प्रतियोगिता में सहभागिता की। सोमवार को बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। शिक्षकों और बच्चों ने जननायक भगवान बिरसा मुंडा के त्याग, बलिदान तथा स्वाधीनता संग्राम में उनके योगदान को याद किया। पखवाड़े के समापन विद्यार्थियों ने जनजातीय कला एवं संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...