बेगुसराय, मई 13 -- बीहट, निज संवाददाता। उर्वरक नगर स्थित केन्द्रीय विद्यालय बरौनी (क्रमांक-एक) के शत-प्रतिशत बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड की 12 वीं तथा 10 वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की है। शिक्षक पवन कुमार सिंह ने बताया कि 12वीं में विज्ञान संकाय में 30 तथा वाणिज्य संकाय में 11 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। विज्ञान संकाय में जय किशन 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे। श्रुति कुमारी ने 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा तथा नवजोत कुमार ने 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। वाणिज्य संकाय में 89.2 अंक प्राप्त कर आफरीन खातून प्रथम, 80.8 प्रतिशत अंक के साथ संध्या कुमारी दूसरे तथा 79.4 अंक प्राप्त कर कात्यायनी कुमारी तीसरे स्थान पर रही। कक्षा 10 में कुल 77 परीक्षार्थी शामिल हुए। पायल 92.80 अंक प्राप्त कर पहले, रिया चौबे 92...