महाराजगंज, सितम्बर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महुअवा स्थित सिनेप्लेक्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन और शुरुआती संघर्षों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री चलो जीते हैं का विशेष प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने भाजपाइयों के साथ फिल्म देखने के बाद कहा कि यह डॉक्यूमेंट्री केवल प्रधानमंत्री के जीवन की कहानी नहीं है, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने सपनों को साकार करने का साहस रखता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचपन संघर्षों से भरा रहा। आर्थिक तंगी और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी। जीवन की कठिनाइयों ने ही उनमें सेवा, त्याग और राष्ट्रहित के प्रति अदम्य समर्पण की भावना जगाई। यही कारण ...