मुजफ्फर नगर, मई 12 -- केन्द्रीय रेल एवं जल शक्ति राज्य मंत्री वी सोमन्ना ने सोमवार को उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ रोहाना स्थित इंडियन पोटाश लिमिटेड, डिस्टिलरी व सीबीजी. (कंम्प्रेस्ड बॉयो गैस) इकाई का दौरा किया। इस दौरान उन्होने फ्यूल बचाने की योजना तथा देश के विकास में कम्पनी का बहुत बड़ा योगदान बताते हुए कम्पनी के अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल बढाया । इसके साथ प्रधान प्रबंधक रमेश शर्मा के समक्ष आईपीएल में उत्पादों के विषय में प्रकाश डालते सभी को बधाई दी । केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री एवं जल शक्ति मंत्री वी . सोमन्ना ने मिल परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही डिस्टलरी व सीबीजी यूनिट के सौंन्दर्यीकरण पर आईपीएल की भूरि-भूरि प्रसंशा की और स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत आईपीएल की यूनिटों में स्वच्छता प्रणाली को देखकर इकाई प्...