सिमडेगा, जुलाई 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को केंद्रीय राज्य योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्यों को पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों का समावेशी विकास है, उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योजनाओं से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया गया। मौके पर डीडीसी दीपांकर चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...