सीवान, जून 18 -- पचरुखी, एक संवाददाता। केन्द्रीय राज्य मंत्री सह उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय ने मंगलवार को पचरुखी में एक सभा के दौरान एनडीए कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। सभा का आयोजन स्थानीय बाजार में मण्डल अध्यक्ष इंदू देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। जहां केंद्रीय राज्य मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर बिजली, पानी, सड़क और जनहित में संचालित योजनाओं की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा। उन्होंने 20 जून को जसौली में प्रस्तावित पीएम नरेन्द्र मोदी की सभा में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की। इसके अलावा भाजयुमो के महासचिव महेश सहनी ने भी एनडीए सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए 20 जून को पीएम के जनसभा में भाग लेने की अपील की। तत्पश्चात केंद्रीय राज्यमंत्री जसौली गांव स्थित पीएम के सभा स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे।

हिंद...