लखनऊ, मई 11 -- चारबाग स्थित रवीन्द्रालय में रविवार को उत्तर भारत मतुआ धर्म चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर चिंतन शिविर में शामिल हुए केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर के सामने मतुआ समुदाय ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का मुद्दा उठाया। विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। ऑल इण्डिया मतुआ महासंघ के प्रदेश सचिव आरएन दास ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम पारित होने के बाद भी चंद लोगों को छोड़ कर अधिकतर मतुआ समुदाय के लोगों को नागरिकता नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मतुआ लोगों से बांग्लादेश के प्रमाणपत्र की मांग की जाती है। अब जिनके दादा-दादी या माता- पिता धार्मिक तौर पर प्रताड़ित किए जाने के कारण अपनी जान बचा कर यहां आए थे, ...