कुशीनगर, मई 16 -- कुशीनगर। कुशीनगर संसदीय क्षेत्र के हाटा नगर वासियों को लंबे इंतजार के बाद राहत मिलने जा रही है। हाटा दो प्रमुख चौराहों बाघनाथ और केन यूनियन पर बनने वाले फ्लाई ओवर्स का शिलान्यास और भूमिपूजन 20 मई को 11 बजे किया जाएगा। कारपोरेट मामलों और परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग के केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। अवसर पर केन्द्रीय मंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी देते हुए सांसद विजय दुबे ने बताया कि इन दोनों चौराहों पर हर वर्ष कई जानलेवा सड़क दुर्घटनाएं होती रही हैं। क्षेत्रीय जनता लंबे समय से फ्लाई ओवर की मांग कर रही थी, लेकिन ब्लैक स्पॉट की आधिकारिक सूची में नाम न होने के कारण यह कार्य कई बार अंटक गया। स्थानीय सांसद के रूप में कई बार सदन में यह मुद्दा उठाया, जिसकी परिणति ...