बिहारशरीफ, दिसम्बर 3 -- नालंदा, निज संवाददाता। बोधगया में आयोजित 20वें अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक पाठ समारोह में नव नालंदा महाविहार के कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने भारत सरकार के संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। श्री शेखावत महाविहार के कुलाधिपति भी हैं। यह मुलाकात बौद्ध अध्ययन के प्रचार-प्रसार पर केंद्रित रही। दोनों ने त्रिपिटक परंपरा के संरक्षण और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया। प्रो. सिद्धार्थ ने समारोह को भारत की बौद्ध विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देने की महत्वपूर्ण भूमिका के रूप में रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन बुद्ध के शांति और करुणा के संदेश के माध्यम से वैश्विक सद्भाव को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्तान...