महाराजगंज, नवम्बर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज स्थित अपने आवास पर आयोजित जनता दर्शन में आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही एसआईआर फार्म भरकर बीएलओ को सौंपते हुए मतदाता शुद्धीकरण अभियान को मजबूत संदेश दिया। सोमवार की सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा। ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने बिजली, पानी, सड़क, राशन, पेंशन, राजस्व एवं स्वास्थ्य से संबंधित शिकायतें दर्ज कराईं, जिन पर मंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए समाधान का आश्वासन दिया। जनता दर्शन के दौरान मंत्री पंकज चौधरी ने स्वयं अपने एसआईआर से संबंधित वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरकर जमा किया। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा शुरू किया गया एसआईआर अभिय...