महाराजगंज, जुलाई 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने नगर स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर जनसुनवाई कर आम लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मंत्री से मुलाकात की। जनसुनवाई के दौरान लोगों ने भूमि विवाद, विद्युत आपूर्ति, सड़क मरम्मत, राशन वितरण, पेंशन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और राजस्व संबंधी मामलों को लेकर अपनी शिकायतें कीं। कुछ लोगों ने गांवों में बिजली की बार-बार कटौती, खराब ट्रांसफार्मर और जलनिकासी की समस्याएं उठाईं, तो कई लोगों ने आवास योजना में अनियमितता और पात्र होते हुए भी नाम न आने की शिकायत की। मंत्री पंकज चौधरी ने सभी फरियादियों को गंभीरता से सुना और संबं...