महाराजगंज, अप्रैल 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज स्थित अपने कैंप कार्यालय पर लोकसभा क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति की बात को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनता की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है और उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए सभी स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें और समस्याएं लेकर पहुंचे थे, जिनमें सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं और सरकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याएं प्रमुख थीं। केन्द्रीय मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ...