महाराजगंज, मई 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने अपने कैंप कार्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही जिले के पूर्व सैनिकों से मिले। जनता दर्शन में आने वाले नागरिकों ने भूमि विवाद, पेंशन, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, शिक्षा और रोजगार से संबंधित समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं। केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं और हर व्यक्ति की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से मामलों को निपटाने का निर्देश दिया। नौतनवा क्...