महाराजगंज, अगस्त 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने पनियरा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। परतावल, श्यामदेउरवा, राजपुर, पनियारा, गांगी और मुजुरी पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और मोदी-योगी सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए विपक्ष पर करारा हमला बोला। कहा कि भाजपा सरकार गरीब, किसान, महिला और नौजवान की सरकार है। उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं ही इसका सबसे बड़ा प्रमाण हैं। जबकि विपक्षी दल सिर्फ झूठे वादों और जातिवाद की राजनीति तक सीमित रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों की सरकारें सिर्फ परिवार और तुष्टिकरण तक सिमटी रहीं। जनता की समस्याओं से उनका कभी कोई...