गिरडीह, सितम्बर 15 -- गांडेय, प्रतिनिधि। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य सभा सांसद सरफराज अहमद को पत्र भेजकर सड़क निर्माण कार्य की आवश्यक कार्रवाई शुरू करने की जानकारी दी है। अपने पत्र में केन्द्रीय मंत्री ने राज्यसभा सांसद को कहा कि 22 अगस्त को आपका पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें गिरिडीह बिरसा चौक से गांडेय, महेशमुंडा, मुरलीपहरी होते हुए जामताड़ा तक फोरलेन रोड निर्माण की मांग की गई थी। उक्त मांग पर संबंधित अधिकारी को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। बता दें कि 30 जून को गांडेय के बड़कीटांड़ पंचायत के उप मुखिया सह यूथ कांग्रेस के जिला सचिव महबूब आलम सहित अन्य ग्रामीणों ने राज्यसभा सांसद को आवेदन देकर बिरसा चौक से जामताड़ा तक फोरलेन सड़क निर्माण की मांग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...