महाराजगंज, जून 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज स्थित अपने आवास पर क्षेत्रीय जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। वे हर संभव प्रयास करते हैं कि किसी भी नागरिक को प्रशासनिक जटिलताओं के कारण अनावश्यक परेशान न होना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी समस्याएं सामने आई हैं, उनका समाधान शीघ्र, पारदर्शी और संतोषजनक तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी हर छोटी-बड़ी समस्या पर संजीदगी से ध्यान दिया जाना चाहिए। जनसुनवाई के दौरान कई लोगों ने बिजली, पानी, सड़क, पेंशन, आवास और स्वास्थ्य स...