हापुड़, दिसम्बर 25 -- हापुड़ । नगर की शिक्षिका व अधिवक्ता की मेधावी बेटी ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में बीटेक में गणित व कम्प्यूटर सा़इस में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त कर । केन्द्रीय मंत्री ने उन्हें पदक पहनाकर सम्मानित किया। छात्रा की सफलता पर परिजन और जनपदवासियों ने उन्हें बधाई दी है। नगर के मोहल्ला शिवपुरी निवासी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संजय अग्रवाल व शिक्षिका डॉ.सीमा अग्रवाल की बेटी खुशी अग्रवाल ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान की बीटेक छात्रा खुशी ने गणित व कम्प्यूटर सा़इस की ब्रांच में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। संस्थान के दीक्षांत समारोह में खुशी को केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रमाण पत्र व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया। छात्रा द्वारा जनपद...