महाराजगंज, सितम्बर 14 -- महाराजगंज। निचलौल स्थित एक धर्मशाला में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने 17 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा पखवाड़ा की तैयारी बैठक की। बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू होकर यह पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न सामाजिक, जनकल्याणकारी और सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे प्रत्येक गांव और वार्ड तक पहुंचकर स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान, पौधारोपण, जनजागरूकता और सेवा कार्यों को सफल बनाएं। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...