महाराजगंज, मई 4 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को अपने महराजगंज स्थित कैंप कार्यालय पर जनसुनवाई कर जनता और कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने बिजली,सड़क, पेंशन और राजस्व संबंधित समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी। मंत्री ने अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया। केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को त्वरित और निष्पक्ष कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सरकार की प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत को आत्मसात करते हुए के...