बलरामपुर, जून 23 -- बलरामपुर, संवाददाता। केन्द्रीय सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहाल ने आकांक्षी जनपद बलरामपुर के सूचकांकों की प्रगति को लेकर जिले का दौरा किया। इस दौरान जहां उन्होंने एक ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की वहीं दूसरी ओर उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जोकहिया व ग्रामीण सहकारी सहकारी समिति बी पैक्स सेखुईकलॉ का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीएचसी जोकहिया में गंदगी मिलने पर केन्द्रीय मंत्री ने नाराजगी जताई, कहा कि नियमित रूप से अस्पताल की साफ सफाई होनी चाहिए। साथ ही मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। केन्द्रीय सहकारिता एवं उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहल रविवार देर शाम जिले में पहुंच गए थे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत ...