महाराजगंज, नवम्बर 4 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराया। जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, आवास योजना, बिजली कनेक्शन, पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सड़क मरम्मत, शिक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर जनता को अनावश्यक परेशानी न हो और समस्याओं का त्वरित एवं संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य केवल शिकायतें सुनना नहीं, बल्कि उनका समाधान करना है। यही सरकार की कार्यशैली और जनसेवा का मूल मंत्र है। पंकज चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र और प्...