महाराजगंज, जून 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज स्थित आवास पर क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। सुबह से ही लोग अपनी समस्याओं और आवेदन पत्रों के साथ मंत्री आवास पहुंचने लगे थे। मंत्री ने लोगों से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया और उनकी बातों को गंभीरता से सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, सरकारी योजनाओं का लाभ, राशन वितरण, पेंशन, पीएम आवास, राजस्व व पुलिस संबंधी मामले आए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते लोगों की सेवा और समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे जनता की शिकायतों का समयबद्ध, पारदर्शी और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं ...