साहिबगंज, फरवरी 1 -- साहिबगंज। केन्द्रीय बजट को लेकर युवाओं में उम्मीदें बढ़ी है । युवाओं को आस है कि बजट में कुछ प्रभावी योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा। युवा, विद्यार्थी वर्ग केन्द्र सरकार की बजट में शिक्षा व रोजगार को लेकर अधिक ध्यान देने की अपील कर रहे हैं। अधिकांश युवा वर्ग, विद्यार्थी वर्ग को इस बार के बजट से काफी उम्मीदें बंधी है। छात्रा ज्योति कुमारी ने कहा कि ग्रामीण और शहरी युवाओं के बीच शिक्षा और रोजगार के अंतर को कम किया जाए। गांवों में डिजिटल शिक्षा केंद्र और कौशल विकास संस्थान खोले जाएं। छात्रा आकांक्षा मेहता का कहना है कि विज्ञान, तकनीक और नवाचार में निवेश बढ़ाया जाए। रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए नए विश्वविद्यालय और प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएं। छात्र निखिल कुमार का कहना है कि उच्च शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाया ज...