लखनऊ, फरवरी 24 -- कुम्भ के लिए केंद्र व यूपी सरकार दो लाख करोड़ का कार्पस फंड बनाए लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि इस बार कुम्भ में श्रद्धालुओं की जैसी दुर्दशा हुई है वैसी कभी नहीं हुई थी। कुम्भ में हुए हादसों और अव्यवस्था में भाजपा सरकार की पोल खोल दी है। इस सरकार की अयोग्यता से पूरी दुनिया में उत्तर प्रदेश की बदनामी हुई। अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। अखिलेश यादव ने कहा कि संगम में गंगा जल को लेकर केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और एनजीटी की रिपोर्ट भाजपा सरकार की नाकामी का दस्तावेज है। कुम्भ के आयोजन के लिए केन्द्र और यूपी सरकार एक एक लाख करोड़ के योगदान से दो लाख करोड़ रुपये का कार्पस फण्ड बनाएं। इस रकम का इस्तेमाल स्थायी बुनियादी ढ़ांचा...