सोनभद्र, जून 5 -- बभनी। विकास खण्ड बभनी के जौराही गांव में हर घर नल योजना के तहत पानी की जानकारी केन्द्रीय टीम ने ली। टीम ने घर घर जाकर लोगों से जानकारी ली और पानी न मिलने पर टोल फ्री नम्बर पर शिकायत के लिए भी कहा। केन्द्रीय अधिकारी नोडल विजय कुमार गोयल ने घर घर जाकर लोगों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि पानी मिल रहा लेकिन कभी कभी आपूर्ति नही हो पाता। हर घर घर नल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति होना है। जौराही गांव निवासी शिवलखन, शिवप्रसाद, धुजलाल, संजय कुमार, बुद्धराम, राम पाल, महंगूराम, भवन सिंह के घर पानी नही पहुंचा। टीम ने जल परीक्षण वाली टीम से जानकारी ली और आपूर्ति के पानी को टेस्ट कराया। नोडल अधिकारी ने घर जाकर सत्यापन किया। इस दौरान जल निगम और अपर जिलाधिकारी हर नल योजना भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...