लोहरदगा, सितम्बर 26 -- लोहरदगा, संवाददाता। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति लोहरदगा के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिला उपायुक्त और जिला आरक्षी अधीक्षक से मुलाकात की। जिसमें दुर्गा पूजा भक्तिमय एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने पर चर्चा की गई। साथ ही जिला उपायुक्त से विद्युत व्यवस्था, पंडाल के समीप स्वच्छता एवं सड़कों में बने गड्ढों को दुरुस्त कराने का आग्रह किया गया। आरक्षी अधीक्षक से सम्पूर्ण क्षेत्रों में, खास कर जिन रास्तों में अंधेरा हो, उन क्षेत्रों में लगातार गश्ती की व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की गई। मौके पर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक प्रवीण कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, डा लाल अजय नाथ शाहदेव, अध्यक्ष संतोष लकड़ा, ओम गुप्ता, महामंत्री मिथुन तमेडा, कोषाध्यक्ष रवि वर्मा उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...