भागलपुर, सितम्बर 8 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। केन्द्रीय दुर्गापूजा महासमिति की आम सभा रविवार को दीपनगर चौक शंकर टॉकीज के समीप एक भवन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष अभय घोष सोनू ने की और संचालन महासमिति के संरक्षक डॉ. आनंद मिश्रा ने किया। बैठक में सभी स्थानीय दुर्गापूजा समितियों ने निर्णय लिया कि मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन पूर्व की भांति इस वर्ष जमुनिया धार में ही किया जाए। साथ ही पूजा पंडालों और मंदिरों के आसपास साफ-सफाई, एप्रोच रोड की मरम्मत, विसर्जन मार्ग पर बिजली तारों को दुरुस्त करने तथा पेड़ों की टहनियों की छंटाई कराने की मांग की गई। सभा के दौरान अध्यक्षीय संबोधन के बाद वर्ष 2024 के कमेटी को भांग कर नई कमेटी का चुनाव पर्यवेक्षकों की देखरेख में कराया गया। चुनाव पर्यवेक्षकों में कमल जायसवाल, डॉ. आनं...