भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। केन्द्रीय दुर्गापूजा महासमिति की आम सभा की बैठक रविवार को शंकर टॉकिज चौक के समीप एक भवन में आयोजित होगी। बैठक को लेकर समिति के अध्यक्ष अभय घोष सोनू के नेतृत्व में शुक्रवार को तिलकामांझी हटिया स्थित प्रचीन दुर्गा मंदिर, कचहरी चौक स्थित सत्कार क्लब, मारवाड़ी पाठशाला के जुबक संघ, मंदरोजा दुर्गा मंदिर, हुसैनाबाद दुर्गा मंदिर समेत अन्य दुर्गा मंदिरों का भ्रमण कर पूजा समितियों से आम सभा बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। मौके पर महासमिति से कमल जायसवाल, आनंद मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष विनय सिंह, संरक्षक कन्हैया लाल समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...