भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। केन्द्रीय दुर्गापूजा महासमिति का आम सभा रविवार को दीपनगर चौक शंकर टॉकीज के समीप एक भवन में 2:00 बजे से आयोजित होगी। वहीं महासमिति के अध्यक्ष अभय घोष सोनू के नेतृत्व में शनिवार को परबत्ती दुर्गा मंदिर, कंपनीबाग दुर्गा मंदिर, हड़ियापट्टी दुर्गा मंदिर और सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मुंदीचक का भ्रमण किया गया। इस दौरान मंदिर पूजा समिति को आम सभा में शामिल होने की अपील की। मौके पर समिति के कमल जायसवाल, आनंद मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष विनय सिंह, संरक्षक कन्हैया लाल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...