गया, जून 6 -- जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहैया करायी जा रही सेवाओं के बारे में केंद्र सरकार जानकारी प्राप्त कर रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अपर महानिदेशक डॉ. मनीषा वर्मा और वरीय समाचार संपादक आनंद चतुर्वेदी के नेतृत्व में प्रेस इंफॉरमेशन ब्यूरो भारत सरकार की दस सदस्यी मीडिया प्रतिनिधि दल ने जिला का भ्रमण किया। इस दौरान विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। टीम ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा व स्वास्थ्य पदाधिकारियों से बात की। इस दौरान सुपर स्पेशलिटी में भर्ती रहे मरीजों से बात कर उनके इलाज संबंधित हाल जाना। इसके बाद लोकनायक जयप्रकाश नेत्र अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना। आयुष्मान भारत कार्यक्रम का जाना हाल भ्रमण करने आ...