कटिहार, जुलाई 1 -- लाभुकों से भी किया पूछताछ कुरसेला, निज प्रतिनिधि केंद्रीय जांच टीम के द्वारा सोमवार को उत्तरी मुरादपुर पंचायत स्थित पैक्स तथा नगर पंचायत के कुरसेला बस्ती में संचालित एक जन वितरण प्रणाली (जविप्र) दुकान का औचक निरीक्षण करने की जानकारी सामने आई है। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने लाभुकों को मिलने वाले खाद्यान्न खासकर चावल और गेहूं के गुणवत्ता की गहन जांच की। जांच के क्रम में टीम ने मौके पर मौजूद लाभुकों से बातचीत कर वितरण की प्रक्रिया, मात्रा और गुणवत्ता संबंधी जानकारी हासिल की। लाभुकों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर टीम ने दुकानों के अभिलेखों का भी अवलोकन किया। हालांकि जांच को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और न ही यह स्पष्ट हो सका है कि जांच के दौरान क्या खामियां सामने आईं। फिलहाल स्थानीय स्तर पर जांच की ख...