बांदा, नवम्बर 2 -- बांदा। संवाददाता जल जीवन मिशन की हकीकत जानने के लिए केन्द्रीय टीम ने दो दिवसीय भ्रमण के बाद शनिवार को दिल्ली लौट गई। इस दौरान टीम ने जिले के दो गांवों पतवन और मिलाथू का भ्रमण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल जुड़ी समस्याएं साझा की। ग्रामीणों ने टीम को बताया कि बीच बीच में कभी कभी पानी नहीं आता है। शासन के निर्देश पर 31 अक्टूबर को जल जीवन मिशन भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी अनंजय कुमार तिवारी, कंसलटेंट गुरपत कट्टा बांदा पहुंचे। यहां पर उन्होंने पहले दिन अमलीकौर ग्राम समूह पेयजल योजना के अंतर्गत पतवन गांव में 50 घरों में जाकर ग्रामीणों से फीडबैक लिया। ज्यादातर ग्रामीणों ने संतोष जनक बताया।प्रधान ने जानकारी में बताया कि इस गांव में लगभग 1600 कनेक्शन धारक है। वहीं दूसरे दिन मिलाथू गांव में टीम ने करीब 20 घरों में ग्रामीणों...