रांची, सितम्बर 23 -- मुरहू, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरहू में मंगलवार को भारत सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और राज्य सरकार की संयुक्त टीम के द्वारा स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का निरीक्षण किया गया। अभियान के तहत चल रहे मातृ एवं शिशु सुरक्षा सेवा, नेत्र जांच, रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, एनीमिया स्तर, टीबी जांच, सिकल सेल एनीमिया, आयुष्मान सेवा आदि सेवाओं की अद्यतन जानकारी ली। इस दौरान टीम के द्वारा दस टीबी मरीजों को निश्चय पोषण कीट प्रदान किया गया। साथ ही कुपोषण उपचार केन्द्र मुरहू में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं और उनकी माताओं को पोषण संबंधित परामर्श भी दी गई। कुपोषण उपचार केन्द्र में निर्मित पोषण चक्र की भी उन्होंने प्रशंसा की। इस दौरान केन्द्र की टीम से राज्यलक्ष्मी दास, राज्य से अकल...