बगहा, नवम्बर 3 -- सिकटा,एक संवाददाता केन्द्रीय गृहमंत्री अमीत शाह के चुनावी दौरे को लेकर हो रहे आगमन पर सिकटा-भिस्वा(नेपाल)बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ा दी गई।बॉर्डर पर तैनात एसएसबी चौकस दी रही है।केन्द्रीय गृहमंत्री श्री शाह 4 नवम्बर यानि मंगलवार को मैनाटांड़ के रमपुरवा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान चुनावी सभा को सम्बोधित करने आने को है।जिसे लेकर एसएसबी सिकटा-भिस्वा (नेपाल)बॉर्डर पर सोमवार से ही चौकसी बढ़ा दी गई है।नेपाल से आने वाले एक-एक लोगों पर नजर रख जा रही है।एसएसबी के 47 वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट सह सेनवरिया एसएसबी कैम्प के प्रभारी उत्तम घोष ने बताया कि गृहमंत्री के आगमन को लेकर बॉर्डर पर चौकसी बढाने का निर्देश प्राप्त है।जिसे लेकर केवाईसी लगाया गया है।बॉर्डर से गूजरने वाली सभी मार्गों पर जवानों की तैनाती कर दी गई है।नेपाल की ओर ...