लखनऊ, अक्टूबर 6 -- लखनऊ। केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद में ट्रेनिंग के लिए सब इंस्पेक्टर से अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों से आवेदन मांगे गए है। इसके लिए अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर में तीन चरणों में ट्रेनिंग होगी। अक्टूबर व नवम्बर में ट्रेनिंग के लिए आवेदन 15 अक्तूबर और दिसम्बर में होने वाले कोर्स की ट्रेनिंग के लिए 20 नवम्बर तक पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय में आवेदन भेजने होंगे। इस सम्बन्ध में डीआईजी प्रशिक्षण देवरंजन वर्मा ने सभी पुलिस कप्तानों, डीआईजी, आईजी व एडीजी जोन को पत्र भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...