चतरा, सितम्बर 12 -- टंडवा निज प्रतिनिधि केन्द्रीय कोयला जी किशन रेड्डी एशिया की सबसे बड़ी कोल परियोजना मगध का दौरा शुक्रवार को करेंगे। पिछले एक दशक में पहली बार किसी केन्द्रीय मंत्री उत्पादन और विकास से रुबरु होंगे।इनके साथ कोल इंडिया के चेयरमैन और सीसीएल के सीएमडी समेत अन्य अधिकारी शामिल होंगे। इधर कोयला मंत्री के आगमन को लेकर सीसीएल अधिकारियों की तैयारी पूरी कर ली गयी है। मगध में मंत्री के भव्य स्वागत को लेकर जीएम नृपेन्द्र नाथ और पीओ एस सत्यनारायणा लगे हुए हैं। बताया गया कि डेढ़ बजे दिन चमातू स्थित जीएम कार्यालय में स्वागत के बाद कोयला मंत्री कुण्डी स्थित पीओ आफिस भी आयेंगे। इधर मंत्री की सुरक्षा को लेकर चतरा और लातेहार पुलिस एलर्ट मोड में है। माइंस एरिया में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...