मेरठ, जून 7 -- केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल शनिवार को एकदिवसीय दौरे पर मेरठ आ रहे हैं। वे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर नौचंदी मेले के पटेल मंडप में होने वाले कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे। राष्ट्रीय संस्कृति साहित्यधारा ट्रस्ट की ओर से पटेल मंडप में शनिवार को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इसमें डॉ. हरिओम पंवार के साथ देश के जाने-माने कवि मंच साझा करेंगे। केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि होंगे। कवयित्री कोमल रस्तोगी कार्यक्रम का संयोजन करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...