बक्सर, अगस्त 12 -- प्रतिनिधिमंडल किसानों को आरजी के तहत 5 लाख रुपए देने को कहा ऊर्जा सचिव को सात सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा फोटो संख्या-17 कैप्सन-सांसद सुधाकर सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल से मिलते चौसा के किसानों का प्रतिनिधिमंडल। चौसा, एक संवाददाता। स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह के नेतृत्व में प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने ऊर्जा सचिव को सात सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। मीडिया प्रभारी मुन्ना तिवारी ने बताया कि ऊर्जा सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि चौसा थर्मल पावर प्लांट से प्रभावित किसानों, मजदूरों और पौनी वगैरह को कानून सम्मत उन सारे देनदारियों का भुग...