धनबाद, अक्टूबर 10 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। केंद्रीय इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक ने गुरूवार को आसनबनी में निर्माणाधीन पूनर्वास कोलोनी का निरीक्षण किया। सेल के अधिकारियों को पूनर्वास कोलोनी के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। संबंधित विभाग के अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर कार्य को समयसीमा के अंदर पूरा करने की बातें कही। अतिरिक्त सचिव व वित्तीय सलाहकार आशीष चटर्जी, सीएमडी अमरेन्दु प्रकाश, संयुक्त सचिव अभिजीत नरेन्द्र, निदेशक(तकनीकी) मनीष राज गुप्ता, कार्यालय निदेशक एसके सिंह, एडीएम (विधि-व्यवस्था) हेमा प्रसाद, अनुमंडल अधिकारी राजेश कुमार, सीओ मुरारी नायक, बीडीओ प्रभाषचंद्र दास, झरिया सीओ मनोज कुमार आदि मौके पर थे। बतादें कि तासरा प्रोजेक्ट से विस्थापितों हुए विस्थापितों के पूनर्वास के लिए आसनबनी मौजा में 41.11 एकड़ जमीन का अधिग्...