बांका, अगस्त 26 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के चान्दुआरी पंचायत अंतर्गत केन्दुआर पंचायत सरकार भवन में सोमवार को राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जमीन संबंधी त्रुटियों के सुधार हेतु कुल सात आवेदन प्राप्त हुए, जिनका मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया। राजस्व कर्मचारी भीमलाल यादव के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में दर्जनों ग्रामीण उत्साहपूर्वक पहुंचे और अपनी समस्याएं रखीं। ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रकार के शिविर से उन्हें बड़ी राहत मिलती है क्योंकि आवेदनों का समाधान त्वरित रूप से किया जाता है। शिविर की सफलता में मुखिया प्रतिनिधि नरेश यादव, उपमुखिया मनोज यादव, किसान सलाहकार सुरेश यादव समेत कई जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की सक्रिय भूमिका रही। अंचलाधिकारी रविकांत कुमार ने मौके पर मौजूद रैयतों को संबोधित करत...