घाटशिला, जुलाई 22 -- मुसाबनी।हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के केंदाडीह माइंस के पर्यावरण स्वीकृति हेतु वन भूमि उपयोजन की स्वीकृति के लिए आखिरी ग्राम सभा मंगलवार को राजस्व ग्राम बेनाशोल में आयोजित हुई। इस ग्राम सभा के माध्यम से वनाधिकार समिति के जरिए बेनाशोल राजस्व गांव की 46.918 हेक्टेयर वन भूमि की उपयोजन की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव रखा गया। ग्राम सभा में ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर अपनी मांग कम्पनी प्रबंधन के समक्ष रखा। कम्पनी प्रबंधन की ओर से डीजीएम डीके श्रीवास्तव एवं एचआर मैनेजर अर्जुन लोहड़ा ने ग्रामीणों के सवालों का बिंदुवार एवं विस्तार पूर्वक जवाब दिया। इन दोनों अधिकारियों ने ग्राम सभा में यह स्पष्ट रूप से कहा कि विकास तभी सम्भव है, जब कम्पनी चलेगी। मालूम हो कि केंदाडीह माइंस के पर्यावरण स्वीकृति हेतु ग्राम सभा 18 अप...