घाटशिला, जनवरी 28 -- मुसाबनी। प्रखंड क्षेत्र के सुरदा केंद्रीय विद्यालय के समीप बीएसएनएल टावर के पास घाटशिला मुसाबनी मुख्य सड़क के किनारे मंगलवार को एक शव मिला है। प्रातः मॉर्निंग वॉक को जाने वालों ने सबसे पहले शव को देखा, इसके बाद इसकी सूचना मुसाबनी थाना को दी गई, जिसके बाद थाना के एस आई बिलकेन बागे, अरविंद कुमार व ए एस आई चंदर टुडू घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने पर पता चला कि यह व्यक्ति केन्दाडीह गांव का रहने वाला है। इसका नाम लोगों ने विक्रम टुडू बताया, जिसकी उम्र लगभग 62 वर्ष है। वह पैंट, शर्ट व जैकेट पहना है। गाले में मफलर है। शव के समीप से ही पुलिस को उसका मोबाइल भी मिला है। पुलिस ने बताया कि उसके मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया है। पुलिस इस मामले में...