गोपालगंज, मई 20 -- भोरे। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय में स्थित केनरा बैंक की शाखा में काफी दिनों से प्रिंटर खराब रहने से ग्राहकों का पासबुक प्रिंट नहीं हो पा रहा है। इससे ग्राहक परेशान हैं। बताया जाता है कि शाखा परिसर में लगी ऑटोमेटिक पासबुक प्रिंटिंग मशीन कई महीने से खराब पड़ी है। ग्राहकों का कहना है कि मशीन के खराब रहने के कारण उन्हें पासबुक प्रिंट कराने के लिए मैनुअल सहायता की उम्मीद होती है। इससे वृद्धजन, महिलाएं और दूर-दराज़ से आने वाले उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...