बागपत, सितम्बर 9 -- कस्बा स्थित श्री रामानंद वाटिका में केनरा बैंक के महाप्रबंधक अरुण नागप्पन पहुंचे। बैंक के कार्यक्रम वित्तीय समावेशन संतृप्ति में आए लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं से अवगत कराया। साइबर ठगी से सावधान रहने और बचाव की जानकारी भी दी। इस दौरान क्षेत्र के केनरा बैंक के सभी अधिकारी और उपभोक्ता मौजूद रहे। मुख्य अतिथि नागप्पन का बैंक अधिकारियों ने स्वागत किया। नागप्पन ने बताया कि वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान 1 जुलाई, 2025 से शुरू हुआ एक राष्ट्रव्यापी अभियान है। इसका उद्देश्य 30 सितंबर, 2025 तक सभी पात्र नागरिकों को सरकारी वित्तीय योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन बीमा योजना आदि के तहत शामिल करना है। इस दौरान पवन गोयल, ...