रांची, जुलाई 31 -- रांची, संवाददाता। केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक हरदीप सिंह अहलूवालिया ने झारखंड दौरे के क्रम में विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। ग्राहकों से सीधा संवाद भी किया। कहा, केनरा बैंक का उद्देश्य केवल वित्तीय सेवाएं प्रदान करना नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग के साथ एक स्थायी और भरोसेमंद रिश्ता बनाना है। उन्होंने किसानों, लघु उद्यमियों, महिला स्वयं सहायता समूहों व वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों से मुलाकात की और उनके बैंकिंग अनुभवों को समझा। मौके पर महाप्रबंधक सुजीत साहू व अवलोकन महाप्रबंधक रमणाइक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...