पूर्णिया, फरवरी 10 -- केनरा बैंक और शिक्षक इलेवन की टीम फाइनल में -फोटो- 31: जिला स्कूल में खेल शुभारंभ के दौरान दोनों टीमों के कप्तान हाथ मिलाते हुए। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय जिला स्कूल खेल मैदान परिसर पूर्णिया में चल रहे पूर्णिया कप का चौथा क्वाटर फाइनल मुकाबला में आइएम ए इलेवन और ग्रीन पूर्णिया इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। वरिष्ठ चिकित्सक सह ग्रीन पूर्णिया संस्थापक डॉ ए के गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत शुभारंभ किया। आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने बताया कि पूर्णिया कप के इस मैच में ग्रीन पूर्णिया इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 81 रन का स्कोर बनाया। जिसमें अमित ने 3 छक्के व 3 चौके की मदद से 33 गेंदों में 46 रन आईएमए की ओर से गेंदबाजी करते हुए डॉ एजाज ने 2 ओव...