मथुरा, नवम्बर 13 -- केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन का 20वां त्रैवार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन विशाखापटनम में सम्पन्न हुआ। इसमें के रवि कुमार को महासचिव एवं मथुरा के भूपेन्द्र सिंह को क्षेत्रीय सचिव चुना गया। सम्मेलन का उद्घाटन केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. सत्यनारायण राजू ने किया। उन्होंने केनरा बैंक के विकास में केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की भूमिका की सराहना की। इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा दा मास्टर स्टिच नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। चुनाव में आगरा अंचल से अंकित सहगल को संयुक्त महासचिव, अतुल सिंह, सौरभ शर्मा को उप महासचिव , रविकांत अंग्रिश को सहायक महासचिव, भूपेंद्र सिंह को मथुरा का क्षेत्रीय सचिव चुना गया। सम्मेलन में मथुरा से अरविंद त्रिपाठी, जीतू दिवाकर, निखिल, अनिरुद्ध, शोभजीत, प्रमोद, भंवर लाल, रचित, अनुज, ...