रांची, नवम्बर 12 -- रांची, संवाददाता। विशाखापत्तनम में केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन का 20वां राष्ट्रीय त्रैवार्षिक सम्मेलन हुआ। इसमें झारखंड सहित देशभर से प्रतिनिधियों ने भाग लिया और बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े नीतिगत व संगठनात्मक विषयों पर विचार-विमर्श किए। सम्मेलन में केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक सत्यनारायण राजू के जीवन पर आधारित पुस्तक 'द मास्टर स्टिच' का विमोचन किया गया। एसोसिएशन के महासचिव के. रविकुमार ने अधिकारियों की एकता को संगठन की सबसे बड़ी ताकत बताया। सम्मेलन में बैंकिंग उद्योग और ट्रेड यूनियन से जुड़े 100 से अधिक प्रस्ताव पारित किए गए। नए पदाधिकारियों के चुनाव में के. रविकुमार पुनः महासचिव, राजीव निगम अध्यक्ष, जैकब चेयरमैन और रमा प्रसाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए। रांची के शैलेश त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...