रांची, अगस्त 16 -- रांची। केनरा बैंक अंचल कार्यालय, रांची में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। अंचल कार्यालय के महाप्रबंधक सुजीत कुमार साहू ने ध्वजारोहण किया। कहा, आज भारत 79वां स्वतंत्रता दिवस माना रहा है। आज का दिन हम सभी के लिए गौरवमायी है। आज के दिन हम मातृभूमि को स्वतंत्र करने में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं और श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। मौके पर सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...